राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना क्षेत्र के शिवकर गांव के पास गुरूवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए चिंकारे का इलाज करा कर वन्य जीव प्रेमियों ने वन विभाग को सुपुर्द किया । वन्यजीव प्रेमी सुरेश बिश्नोई छोटू ने बताया कि शिवकर के पास गुरूवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक चिंकारे का बच्चा घायल हो गया था , सड़क किनारे घायल तड़प रहे चिंकारे को बाड़मेर पशु चिकित्सालय लाकर इलाज करवाया । इलाज कराने के पश्चात वन विभाग की टीम को सौप दिया।
एक टिप्पणी भेजें