ईटीवी के दंबग पत्रकार रवि बिश्नोई बीकानेर व भूपेन्द्र बिश्नोई जोधपुर संभाग के चीफ रिपोर्टर बने

रवि बिश्नोई बीकानेर
राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर बीकानेर संभाग में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवा रहे पत्रकार रवि विश्नोई ने एक बार पुनः Etv बीकानेर संभाग के चीफ रिपोर्टर के रूप में अपनी पारी की शुरुवात करने जा रहे है। वही बिश्नोई समाज के जानमाने पत्रकार भूपेन्द्र बिश्नोई जोधपुर संभाग के चीफ रिपोर्टर पर कार्य करगे।
भूपेन्द्र बिश्नौई जोधपुर
गौरतलब है कि etv news नेटवर्क से श्री जगदीश चंद्र के इस्तीफे के बाद मीडिया जगत में जबरदस्त उथल पुथल मची है और इसी के चलते etv ने अपने स्टार रिपोर्टर रवि विश्नोई को श्रीगंगानगर से एक बार पुनः बीकानेर संभाग का कार्यभार वह भूपेन्द्र बिश्नोई को अजमेर से जोधपुर संभाग के कार्यभार सम्भालने के निर्देश दिये है। भूपेन्द्र बिश्नोई जोधपुर से जी न्यूज में भी कार्य कर चुके है। रवि विश्नोई जो कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से प्रमाणित रक्षा संवाददाता भी है। श्रीगंगानगर से पहले जयपुर और बीकानेर etv में कार्य कर चुके है और इंडिया न्यूज व जी न्यूज़ जैसे संस्थानों में लंबी पारी खेल चुके है खोजी और दबंग पत्रकारिता में अपना लोहा मनवा चुके रवि विश्नोई ने अनेक मौको पर उल्लेखनीय पत्रकारिता की है और अब वे संभाग के उन चुनिंदा पत्रकारों में शुमार हो चुके है जिन्हें संभाग के सभी जिलों में कार्य करने के साथ साथ राजधानी जयपुर में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त है। रवि विश्नोई वह भूपेन्द्र बिश्नोई द्वारा पुनः etv बीकानेर वह जोधपुर संभाग प्रभारी बनने पर बधाइयाँ का दौर जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने