उन्तीस नियमो को करे आत्मसात देऱ रात तक चली भजन संध्या में उमड़े लोग

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती बोलो का डेर मे सोमवार रात्री में भजन संध्या का आयोजन हुआ देर रात तक चली भजन संध्या में संत राजूराम एवं बलदेवानंद महाराज ने जाम्भाणी आरती, साखी व भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया वीरेंद्र बोला ने बताया कि मंगलवार प्रातःकाल में स्वामी भागीरथदासजी आचार्य के पावन सानिध्य में हवन यज्ञ एवं पाहल का आयोजन किया गया
कार्यक्रम के दौरान अपने आशीर्वचन में स्वामी भागीरथदास आचार्य ने कहा कि उन्तीस नियमो को आत्मसात कर अपने जीवन का कल्याण करे इस दौरान संसदीय सचिव लाधुराम बिश्नोई ने कहा कि भगवान जाम्भोजी के बताये सदमार्ग पर चले सांचौर विधायक सुखराम बिश्नोई ने कहा कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देकर विकास का योगदान दे इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बिश्नोई, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी, पुर्व प्रधान मगलाराम तेतरवाल, रूगनाथ उपप्रधान सेडवा, बिश्नोई टाईगर फ़ोर्स प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद, समाजसेवी बबलू तेतरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयकिशन भादू, पुनासा सरपंच प्रकाश बोला, थानाधिकारी सुरेश सारण, बाबुलाल माजू, गगाराम सियाक, नारायणराम गोदारा, सदरामजी खिचड, भजनलाल गोदारा, भजनलाल जांगू ठेकेदार, सुखराम खिलेरी ,रुगनाथ जाणी सहित सरपंचगण, पचायत समिति सदस्य एव समाजसेवी उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने