राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना कस्बे में स्थित ब्रह्मलीन संत स्वामी दयानंद की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में दयानंद आश्रम में आयोजित रात्रि जागरण में जम्भगुरु महिमा गायन से श्रोताओ का मन मोह लिया देर रात तक चली भजन संध्या में संत राजूराम महाराज ने आरती साखी व् भजनों की प्रस्तुतिया देकर भक्तो मन्त्र मुग्ध कर दिया गणेश वन्दना से शुरू हुई भजन संध्या में कुं कुं केरा चरण पधारो गुरु जम्भदेव.... आरती कीजे गुरु जम्भ तुम्हारी... सहित कई आरती व् तारण हार थला सिर आयो.... बिड़ो उठायो हनुमान हठीलो... आदि कई साखी व् जम्भ महिमा व हनुमानजी के भजनों की प्रस्तुतिया देकर पंडाल को भक्तिमय बना दिया स्वामी बलदेवानंद ने सोहम हंसा बोल, क्या लगता हैं मोल… कंचन वाली काया रे… धिन धिन भाग लोहट घर आया… सहित भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया जागरण सुनने आसपास के गावो के बिश्नोई समाज के नर नारी सेकड़ो की तादाद में पहुचे
संत पुरुषोत्तमदास महाराज ने बताया की आज प्रातःकालीन शुभ वेला में स्वामी भागीरथदास आचार्य के पावन सानिध्य में शब्दवाणी के साथ हवन यज्ञ एवम् पाहल का आयोजन होगा यज्ञ में घी व् नारियल की आहुतिया देकर मंगल कामना करेगे तथा पवित्र पाहल लेकर उन्तीस नियमो पर अडिग रहने का संकल्प लेगे।
संत पुरुषोत्तमदास महाराज ने बताया की आज प्रातःकालीन शुभ वेला में स्वामी भागीरथदास आचार्य के पावन सानिध्य में शब्दवाणी के साथ हवन यज्ञ एवम् पाहल का आयोजन होगा यज्ञ में घी व् नारियल की आहुतिया देकर मंगल कामना करेगे तथा पवित्र पाहल लेकर उन्तीस नियमो पर अडिग रहने का संकल्प लेगे।
एक टिप्पणी भेजें