राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर सुरेश ढाका आरपीएससी ने देर रात राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2013 का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने 990 पदों के विरुद्ध 2352 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है। अब प्रदेश को 990 आरएएस अफसर मिल सकेंगे। इस परीक्षा परिणाम में बिश्नोई समाज के अनेक चमकते सितारों ने अच्छी रैंक हासिल की है। जिसमें बेटों के साथ बेटिया भी अपने स्थान से पीछे नहीं रही है। बिश्नोई समाचार नेटवर्क द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2013 में चयनित विश्नोई समाज के सितारों की लिस्ट इस प्रकार। श्री अरविन्द कड़वासरा रैंक-41,श्री प्रेमसुख डेलू 44,श्री श्याम सुन्दर जाखड़ 55,श्री रजत सियाक 70,श्री दिनेश खोत, प्रियंका 76, श्री श्याम सुन्दर गोदारा 79, श्री देवीचंद ढाका थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा 168,श्री भजनलाल जी सुजानारामजी खिलेरी धोरीमन्ना 223,श्री बिरदाराम जी भीमसागर 364, श्री जगदीश सारण 534, श्री साहिराम जी ,इंजीनियर अशोक गोदारा गुड़ामालानी 230,ओमप्रकाश जी पुनिया पमाना 906, श्रीमती दीपिका 588, सुप्रिया डेलू 132, श्री अक्षय डेलू 87,सुमन डेलू 187, श्री अशोक 490, विक्रम बिश्नोई,अल्पना बिश्नोई, प्रियंका बिश्नोई,रामस्वरूप विश्नोई, बुधराम जी गोदारा गुड़ामालानी 574,
बिश्नोई समाज के तमाम भाइयों बहनों को राजस्थान प्रशासनिक परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने पर बिश्नोई समाचार नेटवर्क की ओर से हार्दिक बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
www.fb.com/bishnoisamachar
www.bishnoisamachar.com
9414529308
बिश्नोई समाज के तमाम भाइयों बहनों को राजस्थान प्रशासनिक परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने पर बिश्नोई समाचार नेटवर्क की ओर से हार्दिक बधाई एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।
www.fb.com/bishnoisamachar
www.bishnoisamachar.com
9414529308
एक टिप्पणी भेजें