उन्होंने फिल्म का पहला शो बैतूल के कांति शिवा थिएटर में देखा। फिल्म में दो जगह आमिर के साथ उनके 2-2 मिनट के रोल हैं, जिसमें वे आमिर के साथ कुश्ती लड़ते दिख रहे हैं। इसी तरह सालाबैड़ी निवासी पहलवान विश्वजीत विश्नोई ने भी दंगल में अभिनय किया है। अभिजीत ने हरदा के प्रताप थिएटर में शाम छह बजे वाला शो देखा।
अंतरराष्ट्रीय पहलवान कृपाशंकर विश्नोई ने भी शूटिंग के अनुभव साझा किए। कृपाशंकर ने बताया कि उन्हें आमिर ने देशभर के 100 से ज्यादा नामी रेसलर के बीच से ट्रेनिंग के लिए चुना था। लखनऊ की स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) से पिछले छह साल से जुड़े कृपाशंकर ने रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रेसलर साक्षी मलिक समेत कई दिग्गज पहलवानों को ट्रेनिंग दी है।
एक टिप्पणी भेजें