बेल के पीठ में मारी कुल्हाड़ी, बेल की हालत गंभीर,सूचना के बाद भी पुलिस नही पहुची है मौके पर

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर भंवरलाल भादू धोरीमन्ना मिठड़ा खुर्द गांव के आवारा पशु बैल पर किया कुल्हाड़ी से वार। मिठड़ा ग्राम के तेलियो की ढाणी घटना बताई जा रही है। कुल्हाड़ी पीठ पर फंसी हुई है। बेहोशी हालत मे है बेल मिठड़ा गांव में बताया जा रहा है।
पदचिह्न के आधार पर आरोपी कि पहचान लगभग कर ली गई है। पुलिस वह वन्य विभाग को सूचना दि गई है। पर दो घटों से 8 किलोमीटर तक पुलिस नही पहुच पाई है। ईस गांव मे आऐ दिन होता हिरण शिकार। यह घटना सुबह सात बजे कि बताई जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने