राजस्थान बिश्नोई समाचार संदीप बिश्नोई जोधपुर जिले का जैसला गांव इन दिनों फिर चर्चा में है , इन दिनों चर्चा है गांव के होनहार छात्र सुंदरलाल जंवर की।
छात्र सुंदरलाल जंवर ने जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित साहित्य ज्ञान परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सुंदर की इस सफलता पर पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल है।
परीक्षा के आऊ तहसील प्रभारी मास्टर हजारीराम जंवर ने बताया की छात्र बचपन से ही मेधावी था और जाम्भाणी साहित्य में भी अत्यधिक रूचि थी। छात्र ने जैसला गांव में स्थित जाम्भाणी संस्कार ज्ञानपीठ जैसला में रहकर गुरुवर स्वामी श्री भागीरथदास जी शास्त्री के सानिध्य में तैयारी की थी।
इससे पहले जैसलां गांव के ही मांगीलाल जाणी ने भी इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में भी राज्य स्तरीय मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया था।
छात्र सुंदरलाल जंवर ने जाम्भाणी साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित साहित्य ज्ञान परीक्षा में जिला स्तर पर प्रथम और राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सुंदर की इस सफलता पर पुरे गांव में ख़ुशी का माहौल है।
परीक्षा के आऊ तहसील प्रभारी मास्टर हजारीराम जंवर ने बताया की छात्र बचपन से ही मेधावी था और जाम्भाणी साहित्य में भी अत्यधिक रूचि थी। छात्र ने जैसला गांव में स्थित जाम्भाणी संस्कार ज्ञानपीठ जैसला में रहकर गुरुवर स्वामी श्री भागीरथदास जी शास्त्री के सानिध्य में तैयारी की थी।
इससे पहले जैसलां गांव के ही मांगीलाल जाणी ने भी इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12 वीं की परीक्षा में भी राज्य स्तरीय मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त किया था।
एक टिप्पणी भेजें