राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना टैगलाईन बाङमेर धोरीमन्ना निकटवर्ती विष्णुधाम सोनङी मे आयोजित जाम्भाणी किक्रेट प्रतियोगिता मे मंगलवार को चौथे दिन खिलाङीयो के चौके छक्को से दर्शको मे खासकर विकेट लेने को लेकर उत्साह था दर्शको मे से एक हाथ से विकेट लेने वाले को टाटा स्काई धोरीमन्ना की तरफ से 100 रु नकद पुरस्कार को लेकर भारी उत्साह बना रहा जाम्भाणी किक्रेट क्लब के अध्यक्ष दिनेश कुमार खिलेरी ने बताया की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विधालय सोनङी के स्टेडियम मे चौथे दिन खिलाङीयो ने 5 मैचो मे 17चौके एवं 13 छक्को से दर्शको से खुब वाहवाही लुटी शोभाला के खिलाङी प्रकाश सियाक ने 4 चौके व 6 छक्को लगाकर अपनी धाक जमाई सोनङी टीम के खिलाङी दिनेश खिलेरी ने 7चौके व 9 छक्को से ग्रामीणो मे अंतराष्ट्रीय मैचो जैसा आनन्द ग्रामीण क्षेत्र मे अनुभव कराकर उनके किक्रेट प्रेम को बनाऐ रखा चौथे दिन का पहला मैच धनाऊ व रोहिला पश्चिम के मध्य खेला गया जिसमे धनाऊ 6 विकट से विजय रही दुसरा मैच शोभाला दर्शान व सेङवा बी के मध्य खेला गया जिसमे सेङवा बी 1 विकट से विजय रही तीसरा सोनङी ए व सेङवा सी के मध्य खेला गया जिसमे सोनङी शानदार 52 रनो से विजय रही चौथा मैच भुणिया व कितनोरिया के मध्य खेला गया जिसमे भुणिया टीम शानदार 2 विकेट से विजय रही पाचवां मैच सोनङी बी व कालूबेरी के मध्य खेला गया जिसमे सोनङी बी टीम 7 रनो से विजय रही मैच के दौरान सोनङी के संत रामानन्द महाराज, एबीईईओ भारमलराम खिलेरी, धर्माराम खिचङ, अशोक कुमार मांजू, किशनराम गोदारा, मोहनलाल खिलेरी, हीराराम मांजू, रामजीवन गोदारा, चौथाराम खिलेरी, वीरमाराम खिचङ, राजीव तेतरवाल, रामजीवन खिलेरी, रतन ढाका, मानाराम मांजू, वीरमाराम मांजू, जयकिशन गोदारा, मुन्ना जांवर, भुठा खिचङ, अशोक खिलेरी सहित बङी सख्या मे ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधी खिलाङीयो का हौसला अपजाई एवं अनुशासन बनाये रखने के लिऐ तत्पर नजर आये मैचो की कोमेट्री जयकिशन गोदारा, सोमसिह भाटी, दिनेश खिलेरी, अशोक बोला ने बारी- बारी से हिन्दी एवं अंग्रेजी मे की अम्पायरिंग की भूमिका भगवानाराम खिलेरी, मुन्ना खिलेरी, नेनाराम बेनिवाल, चिमन बिशनोई ने बङी बखुबी से निभाई.
एक टिप्पणी भेजें