वही जालोर जिले के रघुनाथ बिश्नोई को राष्ट्रीय स्तर की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री साहबराम बिश्नोई, प्रदेश अध्यक्ष श्री शिवाजी जाँखड़,जोधपुर संभाग प्रभारी श्री श्याम खिचड़, जिला-अध्यक्ष जालोर श्री भँवरलाल माँझू के अध्यक्षता में जिले जालोर से जिला प्रभारी सोशल मीडीया के रूप में दायित्व कि कामान सोपी।
रघुनाथ बिश्नोई ने बिश्नोई समाचार से खास बात चित मे बताया कि में तन, मन, धन से संस्था में निस्वार्थ भाव से सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में भूमिका के साथ कार्य करूंगा। तथा मेरे स्तर से संस्था में योगदान व सहयोग करता रहूंगा। में सदैव संस्था के नियमों का पालन करते हुए ओर राष्ट्रीय स्तर एवं प्रदेश स्तर राजस्थान के सभी पदाधिकारीयों के नेतृत्व मे कार्य करूंगा। विश्नोई समाज में वन्य जीवो की रक्षा के लिए के सर्वश्रेष्ठ टीम अखिल भारतीय विश्नोई जीव रक्षा सभा कार्य कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें