द्वितीय जाम्भाणी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क बाङमेर धोरीमना निकटवर्ती ग्राम पंचायत सोनङी मुख्यालय पर जाम्भाणी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित द्वितीय जांभाणी क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ विष्णु धाम सोनड़ी में आयोजित छः दिवसीय जाम्भाणी क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सोनड़ी के स्टेडियम हुआ कार्यक्रम के मुख्यातिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भारमलराम बिश्नोई ने खिलाडियों से खेल को प्रेम और भाईचारे से खेलने का आव्हान करते हुए कहा कि खेल केवल एक मनोरंजन का साधन ही नही है खेल से प्रेम भाईचारा व सद्भावना बढ़ती हैं अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच पेमाराम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल और शिक्षा का बराबर महत्व है शिक्षा से व्यक्ति के जीवन का निर्माण होता है
तो खेल से स्वास्थ्य का निर्माण होता है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेश गोदारा ने कहा कि खेल और समय जीवन के दो मुख्य अंग है अगर व्यक्ति ने जीवन मे इन दो चीजो का महत्व समझ लिया तो उसका जीवन सफल जीवन है प्रधानाचार्य सुखराम खिलेरी ने कहा कि सोनड़ी में आयोजित दूसरी जांभाणी क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर पूरे गांव को बङी खुशी है कि टीवी पर देखने वाला मैच अपनी खुद की आंखो से देखेगे उन्होने खेल को अनुशासन रूप से एवं निर्णायक को भगवान मानकर निष्पक्ष निर्णय देने की अपील की और कहा कि निर्णायक को क्रिकेट में भगवान माना जाता है भगवान का निर्णय सबको मान्य होता है कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम सियाग ने कहा कि ग्राम पंचायत अगली खेलकूद प्रतियोगिता तक खेलकूद का मैदान उपलब्ध करवा देगी जिसे बहुत बड़े स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा सके कार्यक्रम के दौरान स्वामी रामानन्द, स्वामी सदानन्द, वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल खिलेरी, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरीराम मांजू, किसनाराम धतरवाल, अध्यापक मोहनलाल खिलेरी, हीराराम मांजू, पूनमाराम खिचङ, पुनमचन्द खिलेरी, ओमप्रकाश तेतरवाल ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम के दौरान बङी सख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मांजू ने किया जाम्भाणी किक्रेट क्लब अध्यक्ष दिनेश कुमार खिलेरी ने बताया की उद्घाटन मैच में हरपालिया व भुणिया के मध्य खेला गया जिसने भुणिया विजेता रहा दूसरा मैच सोनङी बी व प्रताप नगर माणकी के मध्य हुआ जिसमें सोनङी बी टीम विजेता रही तीसरा मैच बारासण एवं बुहरान का तला  के मध्य हुआ जिसमें बारासण टीम विजेता रही चौथा मैच धोरीमना व आकल के मध्य खेला गया जिसमें जिसमें धोरीमन्ना टीम विजेता रही कोमेट्री हिन्दी दिनेश कुमार खिलेरी एवं अग्रेजी मे व्याख्याता ओमप्रकाश खिचङ ने की निर्णायक प्रकाश सियाक एवं नेनाराम बेनिवाल रहे।

Post a Comment

और नया पुराने