छोटू गांव की भूतपूर्व सरपंच सुगणीदेवी बिश्नोई का निधन

गांव में छायी शोक की लहर , जिलेभर से पहुंचे सैकड़ों लोग , पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धाजंलि

राजस्थान बिश्नोई समाचार शंकर गोदारा बाङमेर गुड़ामालानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत छोटू की भूतपूर्व सरपंच व पूर्व जिला प्रमुख स्वः लादूराम विश्नोई की धर्मपत्नी सुगणीदेवी का शुक्रवार दोपहर को निधन हो गया। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रही थी। उनके निधन की सुचना मिलते ही गाँव में शोक की लहर छा गई।  सुगणी देवी का निधन की खबर मिलते ही जिले भर के प्रबुद्ध लोग अंतिम दर्शन के लिए  छोटू गांव पहुंचे। सैकडों लोगों ने पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। इस दौरान विभिन्न गाँवों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। परिजनों ने बताया कि उनका निधन परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।

Post a Comment

और नया पुराने