राजपूत समाज ने घायल हिरण को बचाने के लिऐ दिया तन-मन का सयोग,अज्ञात वाहन की टक्कर हुआ था मादा हिरण घायल,


राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर जिले के मतोड़ा तहसील कें निम्बो का तलाब सरहद में सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा हिरण घायल हो गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पालङीया की सूचना पर ओसिया उप प्रधान राकेश माचरा ने वन विभाग के उङन दस्ते के कर्मचारियों को सूचना दि। कुछ समय बाद ओसिया से घटना स्थल पर वन विभाग के उङन दस्ता टींम पहुची। जोधपुर जिला अध्यक्ष राकेश माचरा वह युवा हिम्मत सिंह, दलपत सिंह, पंपूसिंह, पूजराज सिंह, कानसिंह, रूघनाथसिंह, उम्मेद कैप्टन हनुमान राम बिश्नोई कि उपस्थिति में घायल हिरण को वन विभाग टीम को सुपुर्द किया।

Post a Comment

और नया पुराने