वन्यजीव प्रेमीयो ने घायल हिरण को धोरीमन्ना रेस्क्यू सेन्टर पहुंचा

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखंड ग्राम मिठड़ा खुर्द मे गंवाई नाडी के पास आवारा कुतो ने हिरण पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को घटना से अवगत करवाने के बाद मौके पर गाड़ी भेजी गई। सुचना मिलने पर अखिल भारतीय विश्नोई जीवरक्षा कमेटी तहसील अध्यक्ष किशोर भादू वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल गौड़ अशोक गोदारा मौके पर पहुंचे वह घायल हिरण को धोरीमन्ना रेस्क्यू सेन्टर पहुंचा कर ईलाज शुरू करवाया। हरिण कि हालत गभीर बताई जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने