राजस्थान बिश्नोई समाचार हनुमानगढ पीलीबंगा श्री जंभेश्वर मंदिर निर्माण समिति की ओर से वार्ड 17 में स्थित बिश्नोई मंदिर में जांभाणी हरिकथा ज्ञानयज्ञ के पांचवे दिन स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज ने श्री गुरू जंभेश्वर महाराज के अवतार दिवस की महिमा सुनाई। उन्होंने बताया कि श्री जंभेश्वर जी महाराज द्वारा बनाए गए 29 नियमों का पालन करने वाला व्यक्ति ही बिश्नोई कहलाता है। कमेटी के प्रवक्ता प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि कथा में संदीप खीचड़, अंकुश, राजाराम गोदारा, अरविंद, विनोद, गोविंद, शिवरतन, विनोद पूनियां, सुग्रीव थापन ने सहयोग किया।
एक टिप्पणी भेजें