रथ यात्रा में सत्यनारायण सोढ़ा सहप्रभारी मनोनीत

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तत्वाधान में पंजाब में आयोजित होने वाली पर्यावरण जन चैतना यात्रा में जोधपुर जीव बिश्नोई रक्षा सभा के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सोढ़ा जैसलां को पर्यावरण जन चैतना यात्रा का सह प्रभारी बनाया गया हैं जबकि सभांग अध्यक्ष श्याम खीचङ को इस यात्रा का प्रभारी व रामनिवास खिलेरी को सह प्रभारी बनाया गया हैं। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तमाम पदाधिकारियों का राकेश माचरा ने हार्दिक आभार जताया।

Post a Comment

और नया पुराने