नवचयनित आरएएस का बधाई देने पहुंचा विदेशी मेहमान

राजस्थान बिश्नोई समाचार धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क बाङमेर धोरीमन्ना राजस्थान प्रशासनिक सेवा 2013 में नव चयनित भजनलाल खिलेरी का धोरीमन्ना पहुंचने पर ढोल नगाड़ों और फूल मालाओ से स्वागत किया गया। उनके बधाई देने विदेशी मेहमान भी पहुंचा भजनलाल के छोटे भाई कृष्णकुमार के विदेशी मित्र एवं सर्बिया के राष्ट्रपति के सलाहकार बॉस्टन निवासी क्रिस्टोफर अपने दोस्त के भाई का आरएएस में चयन होने पर बधाई देने आया उन्होंने यहाँ के स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति महान हैं। नवचयनित आरएएस भजनलाल खिलेरी ने कहा कि मेरी सफलता में मेरे गुरूजनों का मार्गदर्शन व साथ रहा में प्रशासनिक सेवा में जाकर पिछड़े क्षेत्र के लिए सेवा देना चाहता हूं मैं मेरे माता पिता और दोस्तों को यह सफलता समर्पित करता हूं जिन्होंने मुझे किसी भी घड़ी में हतोत्साहित नहीं होने दिया तथा हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Post a Comment

और नया पुराने