कभी खेतो मे लगी प्लास्टिक जाली तो कभी आवारा कुत्तो का आतंक बेजुबान वन्यजीवो कि ले रहे है जान

 राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखंड के सुदाबेरी स्टेशन  के पास अलसुबह आवारा कुतो ने एक मादा(गर्भवती) हिरणी को घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विश्नोई जीवरक्षा तहसील अध्यक्ष किशोर भादू , डा.भागीरथराम विश्नोई मौके पर पहुंच कर घायल हिरणी को अपनी गाड़ी मे लेकर धोरीमन्ना रेस्क्यू सेन्टर पहुंचाया तो विभाग मे रेस्क्यू कर्मचारी नदारद मिलने पर वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को फोन कर घटना की जानकारी तो रेस्क्यू सेन्टर चिकित्सक भेज कर ईलाज शुरू करवाया।


ईनका कहना
धोरीमन्ना क्षेत्र मे वन्यजीवो की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है खेतो मे लगी प्लास्टिक जाली फंसने के बाद कुत्ते आसानी से शिकार बना लेते है प्लास्टिक जालिया धोरिमन्ना के मैन बाजार मे खुलेआम दुकानो बिक्री हो रही है। भवरलाल भादु।

Post a Comment

और नया पुराने