हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार तेरहवीं राजीव गांधी गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता में महिला भारत केसरी ख़िताब विजेता किरण गोदारा को आज बिश्नोई सभा हिसार द्वारा सम्मानित किया गया ।यह प्रतियोगिता दिल्ली में 26-27 नवंबर 2016 को आयोजित हुई थी जिसमें भारत के नामी महिला पहलवानो ने भाग लिया।
बिश्नोई सभा के संयुक्त सचिव डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि इस अवसर पर बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान श्री प्रदीप बेनीवाल ने भारत केसरी किरण बिश्नोई को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी समाज की लडकियो के लिये प्रेरणा स्रोत है ।समाज में लड़कियों को खेलों में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने चाहिए ।इस अवसर पर सभा के उपप्रधान चौथा राम ज्याणी , पटेल पूनियां, सचिव डॉ सुरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल पूनियां, कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार भादू, रायसाहब डेलू ,शिक्षाविद् हेतराम लाम्बा, डॉ विनोद बिश्नोई, डॉ ओ पी बिश्नोई ,डॉ रविन्द्र बेनीवाल ,डॉ अशोक बिश्नोई, डॉ वंदना बिश्नोई, प्रो राम सिंह बेनीवाल, रूबी गोदारा, पपेन्द्र ज्याणी, तनूजा गोदारा ,ऋतू बिश्नोई, प्राचार्य बंता सिंह, संतोष बिश्नोई ,डॉ बसकौर, रामगोपाल पूनिया ,साधू राम आदि उपस्थित थे ।
बिश्नोई सभा के संयुक्त सचिव डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि इस अवसर पर बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान श्री प्रदीप बेनीवाल ने भारत केसरी किरण बिश्नोई को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खिलाड़ी समाज की लडकियो के लिये प्रेरणा स्रोत है ।समाज में लड़कियों को खेलों में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने चाहिए ।इस अवसर पर सभा के उपप्रधान चौथा राम ज्याणी , पटेल पूनियां, सचिव डॉ सुरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल पूनियां, कार्यकारिणी सदस्य रामकुमार भादू, रायसाहब डेलू ,शिक्षाविद् हेतराम लाम्बा, डॉ विनोद बिश्नोई, डॉ ओ पी बिश्नोई ,डॉ रविन्द्र बेनीवाल ,डॉ अशोक बिश्नोई, डॉ वंदना बिश्नोई, प्रो राम सिंह बेनीवाल, रूबी गोदारा, पपेन्द्र ज्याणी, तनूजा गोदारा ,ऋतू बिश्नोई, प्राचार्य बंता सिंह, संतोष बिश्नोई ,डॉ बसकौर, रामगोपाल पूनिया ,साधू राम आदि उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें