दसवीं तक पढ़े सुजानाराम बिश्नोई किसान ने बच्चों को दी उच्च शिक्षा डां.,राजदुत,पटवारी, आरएएस, जैसा सपने हुऐ साकार

भजनलाल बिश्नोई 
राजस्थान बिश्नौई समाचार धोरीमन्ना टैगलाइन नेटवर्क कि कवरेज धोरीमन्ना किसान परिवार में जन्मे भजनलाल खिलेरी ने अपने दम पर पढाई करते हुए प्रथम प्रयास में ही राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल की हैं मंगलवार रात को जारी हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा 2013 के परिणाम में क्षेत्र के भजनलाल खिलेरी ने 223 वीं रैंक पर चयन हुआ हैं।

शुरू से ही होनहार

भजनलाल प्रारम्भ से ही होनहार था प्राथमिक शिक्षा के बाद गणित में 100 अंक प्राप्त करते हुए 70 प्रतिशत के सेकेंडरी उतीर्ण की गणित में रूचि की वजह से प्रिंस स्कुल सीकर से 85 प्रतिशत अंको के साथ बाहरवीं उतीर्ण करने के बाद ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेस एक्जाम में चयन होकर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ से प्रथम श्रेणी से इलेक्टॉनिक व इलेक्ट्रीकल्स में बीई की डिग्री हासिल की स्नातक शिक्षा के साथ ही आरएएस का एग्जाम दिया जिसमें 223 वीं रैंक के साथ चयन हो गया।

पूरा परिवार पढाई में अव्वल

दसवीं तक पढ़े सुजानाराम ने अपने सभी बच्चों को उच्च शिक्षा दी इनकी बड़ी पुत्री रामकिशोरी वर्तमान में जोधपुर में पटवारी हैं तथा आरएएस के मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगी हुई हैं दूसरी पुत्री सरस्वती दिल्ली एम्स में जीएनएम के पद पर कर्यरत हैं तीसरी पुत्री इंदुबाला चिकित्सक हैं चौथी पुत्री मधुबाला आयुर्वेद चिकित्सक हैं सबसे छोटे पुत्र कृष्णकुमार ने अमेरिका से हावार्ड यूनिवर्सिटी से सबसे युवा भारतीय का गौरव बनकर मास्टर डिग्री हासिल कर भारतीय विदेश सेवा सर्विस की तैयारी कर रहा हैं।

 मेरे गुरूजनों का बहुत साथ व मार्गदर्शन रहा मैं अपनी सफलता का श्रेय गुरुकुल विद्यामंदिर के गणपतलाल गीला व बाल विद्या मंदिर के चैनाराम चौधरी को दे रहा हूँ जहां से मेरी सेकेंडरी शिक्षा हुई में प्रशासनिक सेवा में जाकर पिछड़े क्षेत्र के लिए सेवा देना चाहता हूं मैं मेरे माता पिता और दोस्तों को यह सफलता समर्पित करता हूं जिन्होंने मुझे किसी भी घड़ी में हतोत्साहित नहीं होने दिया तथा हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

भजनलाल खिलेरी

Post a Comment

और नया पुराने