अनामिका, चन्द्रभान बिश्नोई को मिला विश्वविद्यालय कि ओर से स्वर्ण पदक

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर राज्यपाल व जेएनवीयू के कुलाधिपति कल्याण सिंह ने शनिवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में जेएनवीयू कुलपति प्रो.आरपी सिंह को जेएनवीयू को कैशलेस विश्वविद्यालय बना कर रोल मॉडल के रूप में पहचान बनाने का आह्वान किया।

पूर्व यू कुलपति प्रो.सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जेएनवीयू की वर्षभर की उपलब्धियों को गिनाया। मंच पर राजभवन के विशेषाधिकारी अजय शंकर पांडेय व कुलसचिव बीएस सांधु भी मौजूद थे। इस अवसर पर महापौर घनश्याम ओझा,केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के चेयरमैन जसवंतसिंह विश्नोई,जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी,लूणी विधायक जोगाराम पटेल,पूर्व विधायक जुगल काबरा,डिफेंस लैब के डायरेक्टर डॉ.एसआर वडेरा,तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.दामोदर शर्मा,पवन आसोपा व कैलाश चौधरी,शिवनारायण कच्छवाहा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे। 

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के 14 वें दीक्षांत समारोह में ओसियां के छचन्द्रभान बिश्नोई तथा अनामिका बिश्नोई को कंला वर्ग में में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा उन्हें यह सम्मान एम ए इतिहास - 2015  की परीक्षा में प्रथम वरीयता हासिल करने पर दिया गया । चन्द्रभान बिश्नोई ओसियां पंचायत समिति के एकलखोरी गांव के निवासी है। पेशे से शिक्षक बिश्नोई को  कविताएँ व कहानियाँ लिखने का शौक भी है। प्रकृति से जुङाव इनकी कविताओं में सहज ही देखा जा सकता है।
इनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों , शुभचिंतकों व शिक्षकों ने बधाई देते  हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। सेवानिवृत्त अध्यापक गोपीलाल खीचङ , अध्यापक भाखरराम धेतरवाल , पर्यावरण प्रेमी खमुराम बिश्नोई , किशोरी लाल खीचङ ,ओमप्रकाश जांगू , सुनिल सिदाणी , रामनिवास बेनिवाल ,काछबाराम धेतरवाल ,  मांगीलाल जाणी आदि ने बिश्नोई को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Post a Comment

और नया पुराने