अमृता देवी विश्नोई की याद में पर्यावरण जन चेतना यात्रा रथ बनके तैयार

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर सत्यनारायण सोढा अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तत्वावधान में
 पंजाब से आयोजित होने वाली खेजडली 363 बलिदान अमृता देवी विश्नोई के यादगार में पर्यावरण रथ यात्रा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई ने रथ तैयार करवाया है। रथयात्रा कुछ दिनों बाद शुरू होगी यह यात्रा  पंजाब के पंचकुला से शुरु होगी व समापन निर्माणाधीन अमृता देवी नेचुरल पार्क मेहराणा धोरा में होगी। समापन समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल के भी आने की सम्भावना हैं।

Post a Comment

और नया पुराने