पंजाब बिश्नोई समाचार अबोहर गांव मेहराना धोरा में बनाए जा रहे मां अमृता देवी शहीदी नैचुरल पार्क तथा वन्य जीवों एवं पर्यावरण की रक्षा हेतू लोगों को जागरूक करने के लिए बिश्रोई समाज द्वारा जिला स्तरीय सात दिवसीय जागरूकता रैली का आगाज हुआ। इस रैली को बिश्रोई समाज के संत मनोहर दास ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्रोई सभा के राष्ट्रीय अध्य साहब राम बिश्रोई, प्रांतीय अध्यक्ष आर डी बिश्रोई, राष्ट्रीय सरंक्षक राम कुमार डेलू, अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्रोई महासभा के प्रधान गंगाबिशन भादू, के प्रधान राधे श्याम आदी मौजुद रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए आर डी बिश्रोई ने बताया कि यह रैली ओपन सेंच्युरी के अंतर्गत आते 24 गांवों तथा अबोहर शहर व आसपास के गांवों, तथा जिला फाजिल्का में होते हुए मेहराणा गांव में पहुुंचकर संपन्न होगी। यह रैली गांव मेहराना, खुब्बन, खेमाखेड़ा व मोडीखेड़ा में पहुंची। रैली का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ, वन्य जीवों की रक्षा करना, सभी धर्मो का सम्मान करना तथा गुरू जम्भेश्वर द्वारा बताए गए 29 नियमों की पालना करना है। रैली के दौरान उन्होंनें बताया कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश ङ्क्षसह बादल द्वारा दिए गए 4 करोड़ की लागत से मेहराणा धोरा में मां अमृता देवी शहीदी नैचुरल पार्क बनाया जा रहा है जिसमें गांव खेजड़ली में शहीद हुए 363 शहीदों के स्मारक बनाने के साथ साथ लाईब्रेरी बनाई जाएगी। उनहोंनें रैली के दौरान बादल सरकार का इस नैचुरल पार्क के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। इस मौके पर सरपंच सतपाल थापन, सुभाष धरांगवाला तथा पवन बेनिवाल , संजीव बिश्रोई, निर्मल बिश्रोई, , कृष्ण कुमार, नवरतन जैन, विनोद बिश्रोई, त्रिदेव बिश्रोई, तथा बिश्रोई समाज के लोग भारी संख्या में शामिल थे।
इस बारे में जानकारी देते हुए आर डी बिश्रोई ने बताया कि यह रैली ओपन सेंच्युरी के अंतर्गत आते 24 गांवों तथा अबोहर शहर व आसपास के गांवों, तथा जिला फाजिल्का में होते हुए मेहराणा गांव में पहुुंचकर संपन्न होगी। यह रैली गांव मेहराना, खुब्बन, खेमाखेड़ा व मोडीखेड़ा में पहुंची। रैली का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पेड लगाओ पर्यावरण बचाओ, वन्य जीवों की रक्षा करना, सभी धर्मो का सम्मान करना तथा गुरू जम्भेश्वर द्वारा बताए गए 29 नियमों की पालना करना है। रैली के दौरान उन्होंनें बताया कि मुख्यमंत्री स. प्रकाश ङ्क्षसह बादल द्वारा दिए गए 4 करोड़ की लागत से मेहराणा धोरा में मां अमृता देवी शहीदी नैचुरल पार्क बनाया जा रहा है जिसमें गांव खेजड़ली में शहीद हुए 363 शहीदों के स्मारक बनाने के साथ साथ लाईब्रेरी बनाई जाएगी। उनहोंनें रैली के दौरान बादल सरकार का इस नैचुरल पार्क के लिए सहयोग देने पर आभार जताया। इस मौके पर सरपंच सतपाल थापन, सुभाष धरांगवाला तथा पवन बेनिवाल , संजीव बिश्रोई, निर्मल बिश्रोई, , कृष्ण कुमार, नवरतन जैन, विनोद बिश्रोई, त्रिदेव बिश्रोई, तथा बिश्रोई समाज के लोग भारी संख्या में शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें