संसार में सतकर्म करने वाले व्यक्ति ही मुक्ति पा सकते है महंत राजेंद्रानंद

हरियाणा बिश्नोई समाचार श्याम बिश्नोई भूना अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति ही मुक्ति को प्राप्त करता है। इसलिए भगवान के प्रति प्रत्येक इंसान को श्रद्धा एवं आस्था रखनी चाहिए। यह बात स्वामी महंत राजेंद्रा नंद महाराज ने बिश्नोई धर्मशाला के प्रांगण में सात दिवसीय श्री मद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन उपस्थित श्रद्धालुओं से कही। स्वामी राजेंद्रांनद ने कहा कि इंसान का जीवन भगवान ने अच्छे कार्य मानवता भलाई के लिए ही दिया है।

परंतु कुछ लोंग जीव की हत्या करके उसे भोजन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा घनघोर पाप करने वाले व्यक्ति सौ पुन:करने पर भी बदला नहीं उतार सकते। उन्होंने कहा कि गुरू जम्भेश्वर भगवान ने 29 नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। किंतु समाज के कुछ लोग उनके दिए हुए उपदेशों से भटक गए हैं। स्वामी ने कहा कि जरूरतमंद असहाय लोगों की अगर समय पर मदद कर दी जाए तो इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे इंसान ही सच्चे भगत के रूप में समाज में अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इस मौके पर कृष्ण भगवान की महिमा का गुणगान भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच बलराम,धारनिया,बलबीर सिंह भांभू जांडली पूर्व सरपंच,लूणा राम धारनिया,इंद्रजीत धारनिया,मास्टर रामनिवास धारनिया,सुधीर कुमार धारनिया,सुशील कुमार,राकेश कुमार,पवन कुमार धारनिया,प्रवीन कुमार धारनिया,मास्टर रामकुमार धारनिया,महाबीर सिंह,कृष्ण कुमार,बलराम धारनिया,सत्यनारायण धारनिया,रोहताश कुमार,रामचंद्र धारनिया,बलजीत सिंह,राजेंद्र सिंह,नरेश कुमार,मंगतराम,मनजीत सिंह,ओमप्रकाश धारनिया,सुभाष बिश्नोई,हवा सिंह बिश्नोई,श्रवण नंबरदार आदि भी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने