राजस्थान बिश्नोई समाचार रामनिवास जोधपुर हाँणिया-ग्राम के बिश्नोई समाज के एकमात्र बाँलीवुड कलाकार श्री सुजित लटियाल (बिश्नोई) का जाम्भोजी मंदिर प्रांगण ओसियाँ में भव्य स्वागत किया गया।
बिश्नोई पंथ के लिए बड़े गर्व की बात है। कि बाँलीवुड कलाकार श्री सुजित लटियाल ने गाँधीगीरी फिल्म में क, ख, ग,घ पर गाना गाया था। वो गाना बहुत सुप्रसिद्ध होने पर जगह जगह पर बिश्नोई समाज के लोग लटियाल का स्वागत करते हैं। आज श्री जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण ओसियां में स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया था। मुख्य अतिथी - लोहावट प्रधान श्री भागीरथ बेनीवाल, - श्री मोहन अध्यापक, श्री सुभाष कांवा, श्री पूनम गोदारा, श्री रामपाल एकलखोरी, श्री बीरबल खिलेरी, श्री मुकेश जाणी, श्री श्रवण गोदारा, श्री सुभाष भाभा, श्री राकेश सिरमंडी, श्री राजाराम सारण, श्री अनिल एकलखोरी, श्री महिपाल खिलेरी, श्री प्रेम खीचड़, भूराराम, कैलाश, कपिल लटियाल, अशोक खिलेरी, सुरेश प्रकाश सहित अनेको बिश्नोई समाज के लोग व लटियाल के मित्रगण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा समाज सेवी रामनिवास हांणियाँ ने किया। स्वागत कार्यक्रम सर्वप्रथम 04 दिसम्बर को नायगांव मुंबई में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।
बिश्नोई पंथ के लिए बड़े गर्व की बात है। कि बाँलीवुड कलाकार श्री सुजित लटियाल ने गाँधीगीरी फिल्म में क, ख, ग,घ पर गाना गाया था। वो गाना बहुत सुप्रसिद्ध होने पर जगह जगह पर बिश्नोई समाज के लोग लटियाल का स्वागत करते हैं। आज श्री जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण ओसियां में स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया था। मुख्य अतिथी - लोहावट प्रधान श्री भागीरथ बेनीवाल, - श्री मोहन अध्यापक, श्री सुभाष कांवा, श्री पूनम गोदारा, श्री रामपाल एकलखोरी, श्री बीरबल खिलेरी, श्री मुकेश जाणी, श्री श्रवण गोदारा, श्री सुभाष भाभा, श्री राकेश सिरमंडी, श्री राजाराम सारण, श्री अनिल एकलखोरी, श्री महिपाल खिलेरी, श्री प्रेम खीचड़, भूराराम, कैलाश, कपिल लटियाल, अशोक खिलेरी, सुरेश प्रकाश सहित अनेको बिश्नोई समाज के लोग व लटियाल के मित्रगण मौजूद थे। कार्यक्रम का मंच संचालन युवा समाज सेवी रामनिवास हांणियाँ ने किया। स्वागत कार्यक्रम सर्वप्रथम 04 दिसम्बर को नायगांव मुंबई में स्वागत कार्यक्रम रखा गया था।
एक टिप्पणी भेजें