राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने के लिए आज दिल्ली के लिए रवाना हुऐ। जोधपुर जिले के एकलखोरी गांव के युवा किसान विषेक विश्नोई। केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के रिश्तेदारों की किडनी मैच की जा रही है। अगर उनकी किडनी मैच नहीं हो पाती है। तो विषेक विश्नोई की किडनी लेने की संभावनाऐ जताई जा रही है। विषेक विश्नोई अपनी किडनी बिना शर्त देने को तैयार हैं। विषेक विश्नोई अपने साथ जोधपुर नर्शरी से हरि ककेङी का पौधा लेकर जा रहे है। जो केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को भेंट करेगे।
एक टिप्पणी भेजें