पटरी में तीन इंच का क्रेक, मांगीलाल विश्नोई ने दौड़ कर लाल झंडी दिखा रोकी पैसेंजर ट्रेन

राजस्थान बिश्नोई समाचार धुंधाड़ा राहुल बिश्नोई दुदिया-धुंधाड़ा स्टेशन के बीच मानवरहित गेट के पास गुरुवार सुबह की-मैन की सजगता से हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार फाटक संख्या 235 के पास की-मैन मांगीलाल विश्नोई को निरीक्षण के दौरान पटरी में करीब तीन इंच बड़ा क्रेक दिखा। उसी समय धुंधाड़ा की ओर से दादर-बीकानेर पैसेंजर गाड़ी आ रही थी।
की-मैन ने तुरंत खतरे को भांपते हुए दौड़ कर कुछ ही दूरी पर लाल झंडी दिखाकर गाड़ी को रोक दिया और लोको पायलट को इसकी जानकारी दी। करीब आधे घंटे बाद पटरी को दोनों तरफ क्लिप लगा कर दुरुस्त किया गया।
फिर ट्रेन को 20 की स्पीड से निकाला गया। इस दौरान गांधीधाम-जोधपुर गाड़ी को धुंधाड़ा स्टेशन पर रोका गया। गुरुवार सुबह जब घटना हुई उसी समय आधे घंटे के अंतराल में दो सवारी गाड़ी निकलने वाली थीं। इधर स्टेशन मास्टर बिरमाराम पटेल ने बताया कि सर्दियों में लोहे के जकड़ने के कारण क्रेक हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने