हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में नकदी रहित भुगतान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विश्वविद्यालय ने भारत सरकार के वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत जोर शोर से कार्य करना शुरू कर दिया है।
विश्वविद्यालय के संगणक एवं सूचना विज्ञान केन्द्र (यूसीआईसी) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व स्टाफ को नगदी रहित भुगतान करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर भी लगाया। शिविर में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अतिरिक्त पीजीएसडी हाई स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जहाज पुल की एनएसएस इकाई के 20 स्वयंसेवकों व स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि नकदी रहित भुगतान व्यवस्था वर्तमान समय की जरूरत है। इसमें तेजी लाई जानी चाहिए। विश्वविद्यालय में अधिकतर स्थानों पर नकदी रहित भुगतानों की व्यवस्था हो गई है। शेष स्थानों पर भी शीघ्र ही यह व्यवस्था कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के संगणक एवं सूचना विज्ञान केन्द्र (यूसीआईसी) के प्रमुख मुकेश अरोड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के प्रतिभागी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को नगदी रहित भुगतान के बारे मेें जागरूक करेंगे तथा प्रशिक्षण देंगे। विश्वविद्यालय में अधिकतर स्थानों पर नकदी रहित भुगतान शुरू हो गया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समन्वयक प्रो. सुजाता सांघी, कुलपति के सचिव मुकेश भयाना व स्वयंसेवक उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें