राजस्थान बिश्नोई समाचार श्वरण बिश्नोई बाङमेर निकटवर्ती फूलण गांव में पिछले पांच दिन पहले कुत्तो की चुगल से भागता हुआ हिरण का एक छोटा बच्चा जम्भेश्वर मंदिर परिसर में घुस गया। मंदिर पुजारी ने प्राथमिक उपचार के बाद चार दिन तक उनकी देखभाल की। लेकिन हिरण का बच्चा माँ के बिना अकेला महसूस कर रहा था। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा समदड़ी तहसील अध्यक्ष बुधाराम गोदारा, पर्यावरण प्रेमी भागीरथ गोदारा, मोहनलाल खीचड़ ने धवा स्थित हिरणों का टांका पर हिरणों की टोली के साथ सुरक्षित छोड़ा गया।
एक टिप्पणी भेजें