बॉलीवुड सिंगर सुजित लटियाल का नायगांव मुंबई में किया सम्मान

महाराष्ट्र बिश्नोई समाचार रघुनाथ बिश्नोई मुंबई विश्नोई समाज ने सोमवार को आेसियां हाणियां निवासी बॉलीवुड के उभरते सिंगर सुजीत लटियाल का सम्मान किया। लटियाल ने हाल ही में रिलीज फिल्म गांधीगिरी में आवाज दी है। सम्मान समारोह में विश्नोई समाज के अधिकारी, समाजसेवी, भामाशाह, व्यापारी आदि शामिल हुए। इस दौरान ओमप्रकाश ढाका हरिराम गोदारा ने लटियाल को “जाम्भाणी साहित्य” भेंट किया। समारोह की अध्यक्षता भंवरलाल जांगू भोजाकोर ने की। मुख्य अतिथि संतोष गायणा, अति विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश ढाका (उपाध्यक्ष-अभाबियुस मुंबई), विशिष्ट अतिथि श्याम गायणा, समाजसेवी हरिराम गोदारा, बक्साराम विश्नोई, हरीश भांबू, रघुनाथ ऐचरा, भामाशाह सुनिल विश्नोई, किशनाराम पूनिया, प्रकाश गोदारा, ओमप्रकाश गोदारा, सीताराम विश्नोई ( रेलवे-पुलिस मुंबई) आदि मौजूद रहे। रघुनाथ ऐचरा ने बताया कि मंच संचालन पीराराम खावा ने किया। 

Post a Comment

और नया पुराने