राजस्थान बिश्नोई समाचार जयपुर गुडामालानी विधायक लादूराम विश्नोई के पुत्र कृष्ण बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी मैं प्रदेश मंत्री शामिल करने पर विश्नोई समाज की ओर से राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को धन्यवाद एवं आभार प्रकट करने पहुंचे विश्नोई समाज के अनेक गणमान्य लोग।
राकेश माचरा ने बताया कि युवा उधमी और समाज सेवी के के बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मन्त्री बनाकर बिश्नोई समाज का गौरव बढ़ाया है ईस अवसर पर जिव रक्षा जोधपुर के अध्यक्ष औसियाँ उप प्रधान राकेश माचरा भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सरपंच सहीराम विश्नोई, धोरीमन्ना पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी, समाजसेवी बबलू बिश्नोई एव समाज के अनेक नेताओ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
राकेश माचरा ने बताया कि युवा उधमी और समाज सेवी के के बिश्नोई को भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के मन्त्री बनाकर बिश्नोई समाज का गौरव बढ़ाया है ईस अवसर पर जिव रक्षा जोधपुर के अध्यक्ष औसियाँ उप प्रधान राकेश माचरा भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सरपंच सहीराम विश्नोई, धोरीमन्ना पूर्व सरपंच सुखराम खिलेरी, समाजसेवी बबलू बिश्नोई एव समाज के अनेक नेताओ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें