जोधपुर के नजदीक रुड़कलि ग्राम में इंडिया हेल्थ लाइन - विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया। विश्नोई समाज में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार
आयोजित हुआ है। शिविर में डायबिटीज , बीपी ,हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जाँच की गयी। शिविर में AIIMS हॉस्पिटल जोधपुर के डॉ अमोल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन सक्सेना ,डॉ श्रेया व हेल्थ एम्बेसडर संदीप विश्नोई , अशोक रायजादा , लोकेश टाक आदि ने अपनी सेवाएँ दी।
आयोजित हुआ है। शिविर में डायबिटीज , बीपी ,हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की निःशुल्क जाँच की गयी। शिविर में AIIMS हॉस्पिटल जोधपुर के डॉ अमोल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गुंजन सक्सेना ,डॉ श्रेया व हेल्थ एम्बेसडर संदीप विश्नोई , अशोक रायजादा , लोकेश टाक आदि ने अपनी सेवाएँ दी।
एक टिप्पणी भेजें