राजस्थान बिश्नोई समाचार श्रीगंगानगर राकेश जांगू बिश्नोई मंदिर श्रीगंगानगर में श्री गुरु जम्भवाणी जन जागृति मंच की सार्वजनिक बैठक अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा शाखा श्रीगंगानगर के प्रधान सुभाष कड़वासरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक सबदवाणी सगोष्ठी एवं सत्संग का आयोजन किया जाएगा व 26 दिसम्बर को सुबह हवन किया जाएगा । इस तीन दिवसीय सगोष्ठी एवं सत्संग का मुख्य उद्देश्य बिश्नोई पंथ के धर्म प्रचारकों, विद्वानों व आमजन की सामुहिक बैठक कर सबदवाणी का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना है । इस कार्यक्रम में लगातार तीन दिन तक व्याख्यान होंगे । बैठक में एडवोकेट राजाराम थालोड़, रामकुमार सहारण , संत कुमार पंवार , एएओ अरविन्द गोदारा, हंसराज थोरी , संजय सहारण , पूर्णराम तरड़ , ज्ञान प्रकाश व पत्रकार राकेश जांगू उपस्थित थे । रामगोपाल जी तरड़ सबदवाणी के सब्दों का स्थानीय सरल भाषा के हिसाब से अर्थ लिख रहे है व उनके द्वारा लिखी हुई सबदवाणी को समाज के विद्वानो , प्रचारकों व आमजन के अवलोकनार्थ इसी सगोष्ठी में रखा जाएगा उसके बाद इस सबदवाणी को अंतिम रूप मिलने पर प्रकाशन करवा दिया जाएगा । संजय सहारण ने भी अलग अलग जगह से पुराने मूल जो लेख मिले है उनको संजोकर रख रहें है । युवा अश्वनी तरड़ भी सबदवाणी का गहन अध्ययन कर रहे है । भाई अरविन्द गोदारा व संतकुमार जी पंवार भी गुरु महाराज की सबदवाणी का अध्ययन कर उसका प्रचार प्रसार बड़े पैमाने पर कर रहे है । हंसराज जी थोरी भी अपना अधिकतम समय या यूँ कहे कि पूरा वक्त सबदवाणी के प्रचार में दे रहे है । अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा शाखा श्रीगंगानगर के अध्यक्ष सुभाष जी कड़वासरा कर्मचारी होते हुए भी सबदवाणी के प्रचार के लिए समय निकाल लेते है । एडवोकेट राजाराम थालोड भी सबदवाणी पर रिसर्च कर रहे है । रिटायर्ड थानेदार राधेश्याम सांवक व भाई एडवोकेट रविंदर सीगड़ भी सबदवाणी के प्रचार में जुटे है । रामकुमार सहारण भी सबदवाणी पर शोध करते रहते है । भाई पुनम सांवक व्यस्त जीवन में से टाइम निकालकर मंच के प्रचार प्रसार पर बारीकी से निगाह रखते है व मंच द्वारा की गई हर एक्टिविटी की जानकारी महासभा को देते है व मंच से जो सकारात्मक बात समाज के लिए जरूरी होती है वो लागु करने को कहते है । इस प्रकार श्री गुरु जम्भवाणी जन जागृति मंच सामूहिक रूप से सबदवाणी पर शोध व इसके साथ साथ प्रचार का कार्य भी टीम बनाकर कर रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें