बेंगलोर में विजेता रहे खिलाड़ियों का किया जोरदार स्वागत

राजस्थान बिश्नोई समाचार श्वरण बिश्नोई बाङमेर मायलावास निकटवर्ती फूलण के खिलाड़ियों ने बैंगलोर में अपना जलवा बिखेरा और उनका गांव लौटने पर ग्रामीणों ने गर्मजोसी से स्वागत किया। जानकारी के अनुसार बैंगलोर में अखिल भारतीय बिश्नोई युवा सगठन के द्वारा आयोजित हुई बिश्नोई प्रिमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट प्रतियोगीता में सुभम स्टील बैंगलोर ने ख़िताब जीता।
फोटू - विजेता टीम अपनी ट्रॉफी के साथ
विजेता टीम के खिलाडी भागीरथ गोदारा, पंकज जाणी, प्रवीण साउ, रमेश जाणी, कमलेश खावा, कनेश गोदारा, भजन कांवा, राकेश विडारा, ओम साऊ सहित सभी खिलाड़ियों का गाव आने पर ग्रामवासियो ने फूल-मालाएं लादकर जोरदार स्वागत किया।

Post a Comment

और नया पुराने