राजस्थान बिश्नोई समाचार नागौर बिश्नोई धर्मशाला नागौर में गुरूवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिस में छात्र छात्राओं को विद्यालय में अच्छे अंक लाने वाले को सम्मानित किया गया। जिसमें समाज उन्नति में सेवा देने वाले भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। नये शिक्षकों का भी मान सम्मान किया गया। पर्यावरण एव वन्य जिव प्रेमीयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले को को मंच की ओर से सम्मानित किए गये तथा धन्यवाद व्यक्त किया। इस भव्य सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री लाधुराम जी बिश्नोई संसदीय सचिव राज, सरकार श्री जसवंतसिंह जी बिश्नोई चेयरमेंन केंद्रीय उन एव वस्त्रालय भारत सरकार फलोदी विधायक श्री पब्बा राम जी सांचोर विधायक श्री सुखराम जी, श्री बिहारीलाल जी नोखा एव अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के हीरालाल जी एव मुकाम से स्वामी रामानन्द जी महाराज सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजद थे। सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है जीवन में अपने से बड़ों का आदर करना अपना धर्म है।
एक टिप्पणी भेजें