पहले ही प्रयास में अक्षय बिश्नोई की आरएएस में 87वीं रैक

राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर ओमप्रकाश बिश्नोई सांचौर शहरके अक्षय कुमार विश्नोई का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर शहरवासियों ने खुशी मनाई। जानकारी के अनुसार शहर के अक्षय कुमार पुत्र डॉ. सत्यपाल विश्नोई ने प्रथम प्रयास के दौरान 87वीं रैंक प्राप्त कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है। वहीं अक्षय कुमार ने घर पर ही पढ़ाई कर सफलता को हासिल की है। वर्तमान में अमदाबाद में आईआईटी कर रहा है एवं अब उनका लक्ष्य आईएएस बनना है। इस दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि अगर लक्ष्य मानकर पढ़ाई की जाए तो हार कही नहीं है। जानकारी के अनुसार अक्षय कुमार का भाई एवं पिता डॉक्टर है जो एक निजी अस्पताल चला रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने