53 किग्रा में सिल्वर मेडल जीता अर्पणा बिश्नोई ने

मध्यप्रदेश बिश्नोई समाचार अरूणा बिश्नोई खंडवा. वर्ष 2016 खंडवा के लिए गरिमा भरा रहा। दंगल के खिलाडि़यों के बेहतर प्रदर्शन के बल पर खेल में जहां विश्व स्तर पर कुश्ती को सम्मान मिला, वहीं नेशनल और स्टेट स्तर पर भी गोल्ड मेडल की बौछार रही। जिले में नेशनल स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। वहीं फुटबॉल में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के खिलाडि़यों ने शिरकत की। 2016 में जिले में खेल गतिविधियां बेहतर रहीं। बीते वर्ष में मलखंभ और बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भी जिले के खिलाडिय़ों ने परचम लहराया।
53 किग्रा में सिल्वर मेडल जीताहरसूद के ग्राम सोनखेड़ी निवासी रमाशंकर पटेल की बेटी अर्पणा पटेल (विश्नोई) ने सिंगापुर में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 53 किग्रा वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई और सिल्वर मेडल जीता। फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। पहलवान परिवार में जन्मी अर्पणा को बचपन से ही कुश्ती खेलने का शौक रहा है। नवंबर माह में कॉमनवेल्थ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एमपी की पहली महिला पहलवान बन गई हंै।

Post a Comment

और नया पुराने