पंजाब बिश्नोई समाचार राजेश विश्नोई पंजाब सरकार की ओर से अबोहर के मेहराजपुर धोरे पर बन रहा खेजड़ली के 363 शहीदों की स्मृति में नेचुरल पार्क अब अंतिम चरण में हैं। अाने वाले दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल यहां का निरीक्षण करेंगे। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा पंजाब के अध्यक्ष आरडी बिश्नोई ने बताया कि सीएम के दौरे से पहले सभा की ओर से मोहाली, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, फरीदकोट, भटिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का अबोहर के विश्नोई बाहुल्य गांवों से होते हुए मेहराजपुर धोरा तक पर्यावरण जन चेतना यात्रा निकाली जाएगी। इसमें देश भर से 150 से ज्यादा लोग धोती, कुर्ता और पगड़ी पहनकर रथ पर जांभोजी के 29 नियमों का प्रचार-प्रसार जागरूकता फैलाएंगे। यहां खेजड़ली के शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री प्रकाशसिंह बादल ने जीव रक्षा सभा के प्रतिनिधिमंडल से शहीद माता अमृता देवी नेचुरल पार्क की प्रगति पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने मेहराजपुर आने के लिए सहमति प्रदान की। इस मौके पर जीव रक्षा सभा के प्रधान वृक्ष मित्र साहबराम रोज, संयोजक रमेश राहड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
वृक्षोंकी रक्षार्थ शहीदों की स्मृति में लगेगी प्रदर्शनी
पंजाबके शहरों में रथ यात्रा के दौरान 363 शहीदों के बलिदान संबंधी प्रदर्शनी लगेगी। साथ ही जांभोजी के 29 नियमों के बारे में भी बताया जाएगा। यात्रा के समापन मौके पर मुख्यमंत्री बादल मेहराजपुर धोरे पर आएंगे। कार्यक्रम में जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग मेहराजपुर धोरे पहुंचेंगे। जीव रक्षा के संयोजक रमेश राहड़ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
वृक्षोंकी रक्षार्थ शहीदों की स्मृति में लगेगी प्रदर्शनी
पंजाबके शहरों में रथ यात्रा के दौरान 363 शहीदों के बलिदान संबंधी प्रदर्शनी लगेगी। साथ ही जांभोजी के 29 नियमों के बारे में भी बताया जाएगा। यात्रा के समापन मौके पर मुख्यमंत्री बादल मेहराजपुर धोरे पर आएंगे। कार्यक्रम में जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग मेहराजपुर धोरे पहुंचेंगे। जीव रक्षा के संयोजक रमेश राहड़ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें