बिश्नोई सज्जन के लिए 29 नियम सब कुछ :- स्वामी राजन प्रकाश

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर रामनिवास हांणियाँ श्री जम्भेश्वर मंदिर विष्णु विहार पहाड़ गंज जोधपुर में चल रही संगीतमय जाम्भाणी हरी कथा के षष्ठम दिवस पर कथा वाचक स्वामी राजन प्रकाश ने 29 नियमो की विस्तृत से व्याख्या की और लोगो को इन 29 नियमो को जीवन में धारण करने की सलाह दी। साथ ही गुरु भगवान् जाम्भोजी के अष्ट धामो की भी विशेषताये बताई। विशेषकर नगीना और लोदीपुर धाम में स्थित इमली के पेड़ और खेजड़ी के पेड़ की भी व्याख्या बताई। लखनाऊ के नवाबगंज के बादशाह जब जाम्भोजी से मिलने पहुंचे उस समय का सुंदर चित्रण किया। गंगापार के गाँवों का भी कथा के दौरान विवरण आया। कथा से पूर्व अमावस्या पर 120 शब्दों की लयब्द वाणी से हवन किया गया।
कथा की शुरुआत में समाज सेवी भंवर लाल जी ने व्यास पीठ का स्वागत किया। कथा में वृंदावन से आये संत राधेशानंद जी व् संत सुंदर दास जी ने भी भक्तो को अपनी वाणी से लाभान्वित किया। कथा में आज भक्तो का हुजूम उमड़ पड़ा था। कथा स्थल का पंडाल भो छोटा पड़ गया।कथा के दौरान अंतराष्ट्रीय पर्यावरणविद् खमुराम जी खीचड़ और उनकी टीम के सदस्य प्रकाश पूनियां नोसर, रामनिवास हांणियाँ, विकाश मांझू मुंजासर, माया बिश्नोई, भंवरी बिश्नोई, दिनेश ईशरवाल, सुखराम जंवर, बनवारी बांगड़वा, सूर्या खारा सहीत अनेको पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे। संगीताचार्यो में हनुमान लटियाल कैलाश व् राकेश लटियाल सहित अनेको कलाकार उपस्थित थे।
आज शाम को भव्य जागरण का आयोजन स्वामी भागीरथ दास जी आचार्य के सानिध्य में संत राजेंद्रा नन्द जी सहित अनेको कलाकार अपनी मधुरमइ प्रस्तुतियां देंगे।

Post a Comment

और नया पुराने