|
फोटो :- पोस्टर विमोचन करते मंहत नृसिंह दास एव अन्य |
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पीपाड शहर तिलवासनी पत्रकार लक्ष्मण विश्नोई गुरू जम्भेश्वर मंदिर तिलवासनी मे दिनांक 25 दिसंबर से शुरू होने वाली श्रीमद् जम्भवाणी भागीरथी कथा के पोस्टर का विमोचन आज तिलवासनी विश्नोई बगीची मे महंत स्वामी नृसिंह दास की मोजुदगी मे किया गया, आयोजन समिति के अध्यक्ष मंहत नृसिंह दास ने बताया कि तिलवासनी मे हर वर्ष की भाति तिलवासनी के पुर्व गादीपति ब्रह्मलीन मंहत मनीराम जी महाराज की नवी बरसी के मौके पर दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सात दिवसीय सगीतमय श्रीमद् जम्भवाणी भागीरथी कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा, कथा वाचक आचार्य सुदेवानंद जी महाराज जालीवाल धोरे वाले होगे, कथा का समय दोपहर बारह बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा, इसमे तिलवासनी, चिरडाणी,जाणी नगर,मुन्दो की ढाणी,लाम्बा, रावर,कोसाणा,विष्णु नगर, बोयल सहित आसपास के अनेक गावो के लोग भाग लेगे ।इस दोरान शुक्रवार शाम को आचार्य स्वामी भागीरथदास जी के सनिध्य मे एक शाम गुरू जम्भेश्वर के नाम भव्य जागरण का आयोजन भी होगा, एव शनिवार को हवन एव विशाल प्रसादी का भी आयोजन किया जाएगा, तथा शनिवार 31 दिसंबर को स्वामी आचार्य भागीरथ दास जी के सनिध्य मे प्रतिभावान छात्र छात्रा, समाजसेवी लोगो का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।
पोस्टर विमोचन आज महंत नृसिंह दास की मोजूदगी मे तिलवासनी विश्नोई बगेची मे किया गया इस मोके पर संरपच सैणूदेवी विश्नोई, समाजसेवी रामदीन खोखर,पसस बाबूलाल नैण,जीव रक्षा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मुंद, सोहनलाल नैण,खंगारराम नैण,सहीराम,चिमनाराम,मागीलाल, मनफूल पाडियाल,सम्पत फोजी,पुर्व संरपच जीयाराम ,मगलसिह नैण,पेमाराम, अमराराम टुईया ,भबुत राम खोखर,महीराम मूंद तेजाराम खोखर,मास्टर शकर खोखर,मास्टर पूनाराम खोखर, पेमाराम फोजी ,समाजसेवी शिवलाल खोखर, जोगाराम टूईया ,जेताराम खोखर ,चिमनाराम मायला,मगलाराम,लालाराम, आदि ग्रामीण मोजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें