निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर विष्णु मन्दिर विरमाणीयो कि ढाणी हरि ओम नगर में 25 को

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर ओसिया भेड़ मे 25 दिसम्बर को विष्णु मन्दिर सामुदायीक हाॅल विरमाणीयो की ढाणी हरि ओम नगर नीम्बला भेड़ मे विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। श्रीराम सेना के प्रदेशा अध्यक्ष सहीराम खीचड़ ने बताया की डाॅ आर के विश्नोई अति मुख्य अभियन्ता के नेत्तृव मे वह पारू जोधा चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे ओसिया भेड़ मे दुसरी बार विशाल नेत्र निशुल्क केम्प का आयोजन करवा रहे है। अन्य कई तरह की बिमारीया का ईलाज भी होगा।  विशाल नेत्र शिवीर मे नेत्र विशेषज्ञ डाॅ सदीप कोशल जी व शोभा आसी जी अन्य डाॅक्टर वह लायन्स क्लब जोधपुर जिला निवारण समिती के सयुक्त तत्वादान मे आयोजन होने जा रहा है। बिल्कुल निशुल्क होगा।

Post a Comment

और नया पुराने