राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पुनमचंद बिश्नोई ओसियां विश्नोई समाज के वरिष्ठ संत स्वामी भागीरथदास महाराज ने कहा मानव जीवन अनमोल जीवन है। 84 लाख यौनियों में भटकने के बाद मानव जीवन मिलता है। इस जीवन में जितना हो सके प्रभु भक्ति व परोपकारी करनी चाहिए। स्वामी बुधवार को निकटवर्ती सिरमण्डी गांव में हवन के दौरान उपस्थित भक्तजनों को प्रवचन दे रहे थे। उन्होने कहा प्रभु भक्ति ही जीवन मरण के चक्र से छुटकारा दिला सकती है। गुरू जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताए गए 29 नियमों की आचार संहिता का पालन करे तो मनुष्य इस भव सागर से पार हो सकता है। नशा जीवन का नाश तो करता ही है, घर परिवार व समाज को भी पीछे धकेलता है। युवाओं को नशा प्रवृति से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा अच्छा खान पान व संस्कारवान जीवन ही ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते है। गाय के शुद्ध घी से हवन में आहूतियां देने से उस स्थान के आसपास का वातावरण शुद्ध होता है तथा ऑक्सीजन की मात्रा बढती है। इससे पूर्व गायक कलाकार राजु महाराज व अन्य संतगणों के अलावा गायणाचार्यो ने भजनों की प्रस्तुति दी। हवन में रावतनगर, सिरमण्डी, नौसर, भीकमकोर, ओसियां, खाबड़ा, खेतासर से आए भक्जनों ने आहूतियां दी। इस दौरान भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जगराम विश्नोई, लादुराम, भाजपा मण्डल मंत्री जगदीश गोदारा, बिरमाराम, वार्ड पंच गणपतराम गोदारा, मनोहरलाल, अशोक, दिनेश गोदारा, ओमप्रकाश, सुभाष, पत्रकार पूनम गोदारा,शंकरलाल, भंवरलाल, गोकुलराम, रामाकिशन, सोनाराम सहित बड़ी तादाद में गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। अंत में आयोजक लादुराम कितुराणी ने सभी का आभार जताया।
एक टिप्पणी भेजें