समाज की बालिकाओ का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे भाग लेना समाज के लिए गर्व की बात - सेणू देवी

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर लक्ष्मण बिश्नोई पीपाड शहर बालिकाओ का अन्तर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता मे भाग लेना महिला सशक्तिकरण के साथ साथ  समाज के लिए भी गर्व की बात है, यह बात तिलवासनी सरपंच सेणूदेवी ने नेपाल के काठमांडू मे आयोजित इन्टरनेशनल कब्बडी खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेकर लोटी महिला टीम के स्वागत एव सम्मान समारोह के दौरान कही ।समाजसेवी रामदीन खोखर ने बताया कि नेपाल से इन्टरनेशनल खेलकूद प्रतियोगिता मे कब्बडी खेलकर लोटी विश्नोई समाज की खिलाडी अर्चना, रीना एव ममता विश्नोई  तथा उनके साथ गये कोच गौतम, व पंकज  का तिलवासनी सरपंच के नेतृत्व मे तिलवासनी मुख्य बस स्टैंड पर  सैकडो ग्रामीणो ने ढोल नगाडो के साथ भव्य स्वागत किया एव एव सभी टीम के सदस्यो को माल्यार्पण कर साफे पहनाकर सम्मान किया । इस मोके पर सरपंच सेणूदेवी, भामाशाह रामदीन खोखर,जीव रक्षा तहसील  अध्यक्ष लक्ष्मण मूंद, भबुतराम,  पुखराज खोखर, पेमाराम,बाबुलाल,हरसुख राम, हुकमाराम, श्याम टुईया,मागीलाल खोखर, महेंद्र, बिरबल राम सहित अनेक ग्रामीण मोजुद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने