राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर समय-समय पर प्रतिभाओं को सम्मानित करना जरूरी है। इससे समाज के अन्य युवा प्रोत्साहित होते है। प्रतिभाए समाज का आइना होती है, इन्हे सम्मान दिया जाना चाहिए। ये विचार विष्णु कॉलोनी स्थिति विश्नोई छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह और लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई का विदाई समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने की। समारोह में समाज की 31 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। लादूराम विश्नोई ने कहा कि समाज के युवा कठोर मेहनत के साथ आगे बढ़े। समाज का विकास तभी संभव है, जब समाज के युवा अच्छे और ऊंचे पदों पर हो। इसके लिए लक्ष्य निर्धारित कर गुणवत्तायुक्त शिक्षा अर्जित करें। विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि विश्नोई समाज की प्रतिभाएं जिस तरह मुकाम हासिल किया है, उससे प्रेरित होकर युवा भी अच्छी मेहनत करें। बाड़मेर विश्नोई छात्रावास के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइनों को हटाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई, चौहटन विधायक तरुणराय कागा, जोधपुर से श्याम खीचड़, बाड़मेर एडीएम ओपी विश्नोई, मोहनलाल विश्नोई, सेड़वा विकास अधिकारी किशनलाल, रामसर विकास अधिकारी हनवीर विश्नोई, डीएसपी सीआईडी हुकमाराम, गोरधनराम कड़वासरा, रुगनाथ विश्नोई ने समारोह काे संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों के स्वागत से की गई। 31प्रतिभाएं सम्मानित :समारोह के दौरान व्याख्याता भर्ती में चयनित विश्नोई समाज के 27, नीट में 3 और एक पीएचईडी में चयनित प्रतिभाओं का साफा, माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें