दिल्ली बिश्नोई समाचार इन्दौर मे बुधवार सिंगापुर में आयोजित 04 से 06 नवम्बर 2016 कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में पदक जित कर अपने ग्रहनगर इन्दौर लोटने पर महिला पहलवान अर्पणा बिश्नोई का जोरदार स्वागत किया गया |
अर्पणा बिश्नोई का इन्दौर के मल्हाराश्रम स्कूल के साई सेंटर में स्वागत किया गया | भूतपूर्व पहलवान श्याम यादव की अगुवाई में आयोजित स्वागत समारोह में महिला पहलवान अर्पणा बिश्नोई को फुलमाला पहनाकर 21 हजार रुपये व गुर्ज देकर सम्मानित किया गया | समारोह में भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री कृपाशंकर पटेल को भी सम्मानित किया गया |
अर्पणा ने सिंगापुर में आयोजित कॉमनवेल्थ चेम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की महिला पहलवान लेवर्स- मकबैन,जेसिका को 6-14 के अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी व रजत पदक जितने में कामयाबी हासिल की है |
इस मौके पर अपर्णा के कोच व विश्वामित्र पुरस्कार से सम्मानित श्री वेद प्रकाश ने कहा नेशनल चैम्पियनशिप में पांच बार की पदक विजेता अर्पणा ने भारत के लिए कामनवेल्थ चेम्पियनशिप में पदक जीता है | वह कामनवेल्थ में पदक जितने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पहलवान बन गई है यह एहसास खुशी दिलाता है | अर्पणा की इस रिकार तोड़ उपलब्धि पर में बहुत खुश हूँ |
अर्पणा के अन्तराष्ट्रीय NIS कोच श्री वीरेन्द्र निचित ने कहा की अर्पणा ने रजत जित कर देश का मान बढाया है | वर्ष 2018 क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमण्डल खेलो के लिए अभी से अर्पणा की ट्रेनिंग प्रारम्भ की जावेगी ताकि ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रमण्डल खेलो में पदक के रंग को स्वर्ण में बदला जा सके |
आयोजन में खेल शिक्षा विभाग से श्रमती रश्मि दीक्षित सहायक संचालक खेलकूद विशेष अथिति के तौर पर मजूद थी | साथी ही अनिल गुप्ता (पी.टी.आई.), केलाश पवार, महावीर मालवीय, प्रदीप यादव, मुन्ना हटकर, विनय खरे, रंजित यादव व कई अखाड़ो के उस्ताद खलीफा व पहलवान साथी उपस्थित थे |
एक टिप्पणी भेजें