हरिण का शिकार करते एक गिरफ्तार चिंकारा की खाल, मांस व् आंतड़िया बरामद

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के पदमाणीयो का तला मांगता में रविवार को पुलिस ने हिरण की खाल एवं अवशेष सहित तीन शिकारियों को गिरफ्तार किया पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार चार बजे थानाधिकारी अनिल पुरोहित के नेतृत्व में गश्त के दौरान पदमाणीयो का तला सरहद में पुलिस को देखकर भागते हुए मूलाराम पुत्र सवाईराम मेघवाल निवासी पदमाणियों का तला मांगता का पीछा कर दस्तयाब किया उसके हाथ में एक सफ़ेद कट्टा जो कि खून से सना हुआ था। जिस को खोल कर देखने पर उसके अंदर मृत चिंकारा हिरण के खाल अवशेष एवम आंतड़ियां मिली पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि धोकलाराम व सोनाराम पुत्र धर्माराम भील निवासी पदमाणियों का तला के साथ मिलकर धोरो के अंदर दो चिंकारा हिरण को मारकर शिकार किया तथा उनकी शरीर से खाल उतार कर तीनो ने आपस में बांट लिया उसकी सूचना पर पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उनके अवशेष को बरामद कर थाने लाए जहां पर पोस्टमार्टम कर वन विभाग को सुपुर्द किया वही सहयोगी दोनों मुल्जिम की तलाश में उसके घर दबिश दी पर वो फरार हो गए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया
वन्यजीव प्रेमियों ने कड़ी सजा की मांग की।
पुलिस द्वारा शिकारी को गिरफ्तार करने पर वन्यजीव प्रेमियों, बिश्नोई समाज, कामधेनु सेना के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए सहयोगी शिकारियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

Post a Comment

और नया पुराने