जाम्भाणी हरी कथा के अंतिम दिवस विशाल जागरण मे भक्तों की भीड उमड़ी,यज्ञ का हुआ भव्य आयोजन

राजस्थान बिश्नोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा मांडल तहसील के समेलिया गाँव बिश्नोई समाज समेलिया एवं बिशनोई टाईगर फोर्स शाखा समेलिया के तत्वाधान मे 3 नवम्बर से चल रही जाम्भाणी हरी कथा के अंतिम दिवस विशाल जागरण मे भक्तों की भीड उमड़ पडी । स्वामी भगवान प्रकाश जी महाराज के सानिध्य मे चल रही कथा का बुधवार के दिन अंतिम दिवस विशाल जागरण था रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के भीलवाड़ा जिला प्रधान माननिय अमरचंद जी दिलोइया ने दीप प्रज्वलन्न कर जागरण की कडी को आगे बढाते हुए कथावाचक स्वामी विद्यानंद जी को एवं सभी कलाकार जो पिछले सात दिवस से भक्तों कौ कथा का आणंद दिलवा रहे थे सभी को शोल ओढाकर अभिनंदन किया एवं समेलिया समाज के द्वारा सभी माननिय अथितियो का साफा बंधवा कर स्वागत कीया। उसके बाद श्री गुरु वंदना,जाम्भोजि जी की आरति के साथ भजनो का महा संगम शुरु हुआ जिसमे समेलिया धाम अति सोवणो,एक दिन जांवाला के फिर , राम मेरे घर आना जैसे भजनो से भक्तों को आणंदित कर दिया। जागरण मे बिशनोई टाईगर फोर्स समेलिया से रोहित पोरवाल,सम्पत बिशनोई,बक्षु बिशनोई के साथ पुरी बीटीएफ की टीम मोजुद थी । उसके अलावा नया समेलिया,दरिबा,पुर आदी क्षेत्र से सेकडो भक्त आये थे गुरुवार सुबह स्वामी जी ने गुरु जम्भेशवर मंदिर मे हवन कर कथा का समापन किया ।

Post a Comment

और नया पुराने