बीकानेर आगमन पर सलमान खान का विरोध कर सकती है जीव रक्षा बिश्नोई सभा

 राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर गजनेर पैलेस में शूटिंग के लिए आ रहे एक दिसम्बर को बॉलीवुड  ‘सलमान खान’ को विरोध झेलना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के बीकानेर आगमन का विरोध अभी से शुरू हो गया है। गौरतलब रहे कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भले ही 18 साल पुराने हिरन शिकार के दो मामलों में बरी कर दिया हो लेकिन बिश्नोई समाज में आज भी रोष व्याप्त है।  गौरतलब रहे कि द्रोण फिल्म के लिए घोड़े पर शूटिंग के दौरान बर्बरता की तो बिश्नोई समाज ने शूटिंग बंद करवाई थी। इसी तरह एक ओर फिल्म हरा-भरा  पेड़ काटा था, इसके विरोध में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा ने पूगल थाने में मामला दर्ज कराया था। ऐसे कई मामलें दर्ज है जिससे बिश्नोई
समाज में रोष व्याप्त है।
सलमान के आगमन की तैयारियां जोरों पर
सूत्रों के अनुसार बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सलमान खान 1 दिसम्बर को बीकानेर आएंगे। एक विज्ञापन की शूटिंग गजनेर पैलेस व आसपास के क्षेत्रों में होनी प्रस्तावित है और इसके लिए लोकेशन्स भी फाइनल हो चुकी है। सलमान खान के गजनेर पैलेस आगमन पर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है।
प्रशासन को कराया अवगत: बिश्नोई
पहले भी सलमान खान के बीकानेर आने पर जीव, जंतुओं, पेड़-पौधों पर नुकसान पहुंचाया गया था। इस संबंध में प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। फिर भी अगर किसी भी तरह से जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों पर नुकसान पहुंचाया गया तो प्रशासन जिम्मेदार होगा। -शिवराज बिश्नोई 

Post a Comment

और नया पुराने