माँ से बिछङी हिरण के बच्चे का पालन पोषण किया एक नायक भील परिवार नें

राजस्थान बिश्नोई समाचार सत्यनारायण सोढा जोधपुर जिले के जैसला गांव में एक हिरण का बच्चा अपनी माँ से लगभग तीन महिने पहले बिछङ गया। जिनका पालन पोषण रणुराम भील व उनकी सुपुञी जेठी बाई नें किया। आज वो हिरण के बच्चे को लेकर जम्भेश्वर मन्दिर जैसलां पहुचै व कमेटी के लोगो को बच्चे को सुपुर्द कर दिया। तो मन्दिर कमेटी के सद्स्यों ने रणुराम भील को एक हजार रूपये देकर सम्मान किया गया। ऐसे भील परिवार को जिन्होंने हिरण के बच्चे को  बचाकर वन्य जीव रक्षा की मिसाल पेश की।

Post a Comment

और नया पुराने