ऐतिहासिक रहा पर्यावरण प्रेमी खमुराम बिश्नोई का सम्मान समारोह

राजस्थान बिश्नोई समाचार हरिराम बिश्नोई जोधपुर सिद्धार्थ
सोशल सर्विसेज की ओर से रविवार को जोधपुर के सूचना केंद्र में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के चेयरमैन जसवंत सिंह बिश्नोई, ips अधिकारी अजयपाल लांबा, हेमंत घोष सहित अनेकों अतिथियों ने जोधपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 10 वर्षो से सराहनीय कार्य करने वाले उन 25 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
 यह समारोह बिश्नोई समाज के लिए इसलिए यादगार रहेगा क्योंकि इस समारोह में पर्यावरण के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से सक्रिय रुप से कार्य करने वाले पर्यावरणविद् खमुरामजी बिश्नोई का भी सम्मान किया गया।  इस कार्यक्रम के दौरान उस समय हृदय गदगद हो गया जब खमुराम बिश्नोई के नाम पुकारने के साथ ही सूचना केंद्र के ऑडिटोरियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर विश्व के पर्यावरण के प्रथम प्रणेता श्री गुरु जंभेश्वर भगवान, बिश्नोई समाज और पर्यावरणविद्  खमुराम जी के अच्छे कार्य और जंभेश्वर जी की शिक्षाओं को सभी प्रतिभाओं से अधिक समय तक बड़ी स्क्रीन पर उनके इस यशोगान को दिखाया गया। इस दौरान ऑडिटोरियम में लगातार तालियों की गड़गड़ाहट बजती रही सभी ने बिश्नोई समाज और खमुरामजी के इस प्रयास को खूब सराया। इस कार्यक्रम में खमुराम जी के साथ सांचौर से दयाराम जी खीचड़, हरिराम जी, जोधपुर से एडवोकेट सुखरामजी ढाका, रामनिवास हाणियाँ, ओमप्रकाश बांगड़वा, सुनील माचरा, चुतरा राम सियाग, डॉक्टर भागीरथ भादू, भंवरी कालीराणा, डॉक्टर माया गोदारा,  खमुरामजी की धर्मपत्नी जमना देवी, मनीषा, ओमाराम ढाका धवा, पांचाराम,  अनिल, रामचंद्र जी, अरुण जी व्यास, नंदू जी सहित अनेको पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने